चतरा । समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, अंजली यादव की अध्यक्षता में एक के बाद एक जिला अनुकम्पा समिति एवं उग्रवादी हिंसा से संबंधित अनुकंपा समिति की बैठक की गई। जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में अनुकंपा समिति के सदस्यों के समक्ष विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 15 मामलों को रखा गया। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति वाले आवेदक के आवश्यक कागजतों की जांच किया। इनमें आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजातों की गहन जांच कर पर्याप्त कागजातों वाले आवेदक को अनुकंपा के आधार पर जल्द नियुक्ति पत्र देने समेत अन्य निर्देश दिए गए।
वहीं उग्रवादी हिंसा से संबंधित अनुकम्पा समिति की बैठक में कुल 16 मामलों पर उपायुक्त ने प्राप्त रेकॉर्ड की गहन समीक्षा किया। इनमें आवेदक के परिवार के सदस्यों के उम्र, सदस्यों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र, एफिडेविट, पारिवारिक सूची समेत अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की गई। उपायुक्त ने अनुदान की राशि भुगतान, आवेदक का आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजात जुटाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे जल्द मामलों का निपटारा कर इन्हें अनुकंपा पर नौकरी आदि दी जा सके।

उक्त बैठकों में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, राकेश रंजन समेत वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी, उप विकास आयुक्त, चतरा-सह-उपाध्यक्ष जिला अनुकम्पा समिति, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, डीएसपी मुख्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक, स्थापना उप समाहर्ता, कार्य0 अभि० ग्रा० वि० वि० (प्र०का०मा०), चतरा-सह-सदस्य जिला अनुकम्पा समिति, जिला कल्याण पदाधिकारी, चतरा-सह-सदस्य जिला अनुकम्पा समिति, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, चतरा-सह-सदस्य जिला अनुकम्पा समिति, प्रखंड विकास पदाधिकारी, हंटरगंज/ टंडवा/ प्रतापपुर, अंचल अधिकारी हंटरगंज/ टंडवा समेत अन्य संबंधित मौजूद थे।