जमशेदपुर । कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मानगो चौक,डिमना रोड , न्यू पुरुलिया रोड एवं अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई एवं अतिक्रमण करने वाले कई दुकानों के दुकानदारों पर कार्रवाई भी किया गया ।
कार्रवाई करते हुए कई पथ विक्रेताओं,दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के द्वारा अतिक्रमण कर मुख्य सड़क में बाहर रखे गए सामानों को जप्त किया गया । एवं कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बाहर रखे गए सामानों को दुकान के अंदर करवाया गया । कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण करने वाले पथ विक्रेताओं, दुकानों, प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई किया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने पथ विक्रेताओं को निर्धारित किए गए स्थानों पर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया । अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर प्रबंधक निशांत कुमार, राहुल कुमार, एवं कार्यालय सहायक चंडी चरण गोस्वामी, कार्यालय कर्मी तथा अन्य शामिल थे।