जमशेदपुर/पोटका । किसी भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि अपने क्षेत्र के जनता की समस्याओं का निवारण करना लेकिन बहुत कम ही जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र से जीतने के बाद जनता की सेवा और जनता समस्या पर ध्यान दे पाते हैं जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजीव सरदार नाज फिर से साबित कर दिया है की वह एक आम लोगों का नेता है आज उन्होंने पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के नुआग्राम निवासी बिमल मंडल जी के पुत्र प्रिंस मंडल जी के बेहतर ईलाज के लिए परिजनों ने उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती किया था । इलाज के उपरांत अस्पताल का कुल बिल 1,56,389 रुपया हो गया था । मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल में 1,06,389 रू ही भुगतान कर पाए थे, परिवार की वित्तीय स्थिति काफी खराब होने के कारण बकाया राशि 50,000 रू भुगतान करने में असमर्थ थे, जिसके कारण मरीज के ठीक होने का बाद भी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल पा रहा था, इसकी सूचना उनके परिजनों ने पोटका के युवा एवं जनप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी को दिए, विधायक जी ने तत्काल आपने संज्ञान में लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से बात कर बकाया बिल 50,000 रू माफ कराए, जिसके पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को अस्पताल से छुट्टी दिया गया ।#इसके लिए मरीज के परिजनों ने विधायक जी को तहे दिल से धन्यवाद दिए ।
- पैरोकार का आठवाँ स्थापना दिवस सह प्रेमचंद जयंती सम्मानपूर्वक मनाई गई
- ललरिनुनगा जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया एक और स्वर्ण, भारत का यह पांचवां पदक है
- संत इग्निशियस लोयला की दूरदर्शिता और संस्कृति विशेष तक ही सीमित नहीं थी, बाकि देश समाज के लिए मनोवैज्ञानिक और प्रबंधकिय सोच से भी आगे की थी : फादर (डॉ) मुक्ति क्लेरेंस, एस.जे.
- राष्ट्रपति पद यूपीए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा : झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
- रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट एवं पूर्णिमा नेत्रालय के रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से नेत्र शिविर का आयोजन
- बागबेड़ा के नागडीह गाँव मे सरना आदिवासी पुजा स्थल का सीमांकन ग्रामीणो द्वारा रोका गया |